सोशल संवाद/डेस्क : सिदगोड़ा टाउन हॉल मे जमशेदपुर शहर के उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक और शहर के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशानुसार केंद्रीय शांति समिति और केंद्रीय अखाड़ा समिति की संयुक्त बैठक आने वाले सभी पर्व-त्योहार को लेकर आयोजन किया गया,जिसमें सभी समितियो ने अपनी अपनी विचार विमर्श प्रशासन के अधिकारियों को साझा किया और प्रशासन के अधिकारियों ने अपना विधि व्यवस्था और कानून व्यवस्था के रूपरेखा सभी को बताया और उसे पालन करने और करवाने का इच्छा प्रकट किया।
हम सभी का बहुत ही सौभाग्य है कि सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमल पात्रो और सचिव सुधीर कुमार पप्पू जैसे आदरणीय अभिभावक प्राप्त हुए जो हमें इस बैठक में सम्मिलित होने का शुभ अवसर प्रदान किये,साथ ही सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष महोदय ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,केंद्रीय शांति समिति के सदस्य और केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्यों के बीच अपनी बहुमूल्य कीमती सुझाव साझा किया की रामनवमी झंडा जुलूस में खिलाड़ी जो खेल दिखाते हैं ।
कभी कभार वह चोटिल और जख्मी हो जाते हैं उन्हें तुरंत अस्पताल लिया जाया जाता है पर कुछ निजी अस्पताल है जो तत्काल उनके इलाज नहीं करते हैं पैसे के अभाव में सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष महोदय ने प्रशासन से इसकी मांग की है की हो सके तो सभी निजी और सरकारी अस्पताल को सूचित किया जाए की अगर किसी अखाड़ा समिति से कोई भी सदस्य जख्मी होकर आते हैं तो कृपया उनका तत्काल इलाज पहले करें बाद में उनसे रुपए पैसे की बातचीत किया जाए क्योंकि जान है तो जहान हैं,बहुत समय होता है की सही समय पर सही इलाज ना होने पर कुछ बड़ा अप्रिय घटनाऐं हो जाति है तो इस पर जिला प्रशासन को अपना ध्यान और अपना मार्गदर्शन निजी और सरकारी अस्पताल में देना चाहिए।