सोशल संवाद/बड़बिल( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : केंदुझर (ओडिशा)बड़बिल तहसील क्षेत्रो मे बीते मंगलवार को विधानसभा लोक लेखा समिति ने मटकबेडा के क्षेत्र मे पीटीसीएल वासिंग प्लांट का निरीक्षण किया। स्थानीय क्षेत्रवासियों की शिकायत पर लोक लेखा कमेटी (पीसीए) ने जांच की । समिति ने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा डस्ट, धूल उड़ने के वावजूद पानी का छिड़काव नहीं कर रही है। कंपनी के प्लांट में बड़े बोरवेल लगे हुए,बीना अनुमति लिए ही कंपनी भूजजल का दौहन कर रही है। इस संबंध मे पुछने पर , कंपनी के अधिकारी कोई दस्तावेज नही दिखा पाऐ है, समिति के सदस्यो नै कहा कि कंपनी की अवैध गतिविधियों पर प्रदूषण विभाग की नजर है,।
उक्त विभाग और सरकार को तदनुसार कार्रवाई करने के निर्देश देंगे। ऐसा देखा जा रहा है कि धूल, पानी और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कंपनी के अधिकारियों को जो भी आदेश दिए गए हैं, वे सिर्फ खानापूर्ति ही है। पीटीसीएल क़पनी से निरीक्षण के बाद समिति ग्वाली स्थित जेएसडब्ल्यू संचालित नुआगांव लौह खदान कंपनी के गेट पर पहुंची तो वहां मौजूद जन प्रतिनिधियों, एसोसिएशन के सदस्यों, वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर समिति को शिकायत पत्र दिया।. जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा लोकजन सुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों को रोजगार, चिकित्सा, समेत बुनयादी माँगो को पुरा करने का वादा किया था,लेकिन कंपनी अपने किए गए वादों को पूरा करने मे फेल है। समिति सदस्यों ने जब कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सामान्य अंदाज में कहा, ”हां, हम अपना वादा पूरा करेंगे.” विधानसभा पब्लिक आकाउंट समिति के खादान एवं कलकारखाने क्षेत्रो मे निरिक्षण किए जाने पर क्षेत्रवासियों मे काफी प्रसन्नता देखी गई।उक्त कंपनी पर कार्यवाही का क्षेत्रवासी इंतजार कर रहे है।
