September 25, 2023 5:13 pm
Advertisement

उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार मुसाबनी में लगा पेंशन कैम्प, लाभुकों को मिली ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सोमवार, 04 सितंबर के शिकायत निवारण कार्यक्रम में तेरेंगा पंचायत में पेंशन कैम्प लगाकर छूटे हुए योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया था । उक्त कार्यक्रम में तेरेंगा के 4 लाभुकों ने पेंशन से जुड़ी समस्या का मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया था जिसपर त्वरित कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी को निदेशित किया गया था। छूटे हुए लाभुकों से कैम्प में आवेदन लेते हुए ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं जिन्हें पूर्व से ही लाभ मिल रहा था उन्हें जिस बैंक खाता में पेंशन की राशि भेजी जा रही उससे अवगत कराया गया।

1) नैना मुर्मू, पति- प्रभात मुर्मू- लाभुकD का दिव्यांग पेंशन पूर्व से ही स्वीकृत है एवं पेंशन की राशि दिए गए बैंक खाता में क्रेडिट होते आ रही है।

2) घांशीराम बोदरा- लाभुक का पेंशन पूर्व से ही स्वीकृत है एवं पेंशन की राशि दिए गए बैंक खाता में क्रेडिट होते आ रही है।

Advertisement

3) दामिनी रजवार, पति- हरीपदो रजवार- लाभुक से आवेदन प्राप्त करते हुए पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई l

4) बुधनी मुंडा, पति- नारो मुंडा- लाभुक से आवेदन प्राप्त करते हुए पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई l

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें