September 23, 2023 1:03 pm
Advertisement

बीआरएस पार्टी भाजपा की बी टीम, मोदी के हाथ में मुख्यमंत्री केसीआर का रिमोट कंट्रोल- राहुल गांधी

Advertisement

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ) : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में आयोजित तेलंगाना जन गर्जना सभा में बीआरएस पार्टी को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर का रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है। मुख्यमंत्री केसीआर ने जो भ्रष्टाचार किया है, उस वजह से उन पर प्रधानमंत्री मोदी का दबाव है।

बीआरएस का मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति है। मुख्यमंत्री केसीआर और बीआरएस पार्टी ने तेलंगाना में जमकर लूट मचाई है। तेलंगाना में भाजपा पूरी तरह से खत्म हो गई है, भाजपा के चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में भ्रष्ट बीआरएस को हराने जा रही है। उन्होंने ऐलान किया कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आने पर वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को प्रति माह चार हजार रूपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता का एक सपना था। मगर बीआरएस ने पिछले नौ साल में तेलंगाना की जनता के इस सपने को कुचलने का काम किया है। टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस रख दिया। इसका मतलब बीजेपी रिश्तेदार समिति है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री सोचते हैं कि वह तेलंगाना के राजा हैं। तेलंगाना उनकी जागीर है। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस पार्टी ने दलित, आदिवासियों और गरीब लोगों को दी थी। अब उस जमीन बीआरएस वापस ले रही है। यह जमीन मुख्यमंत्री की नहीं है, यह जमीन तेलंगाना की जनता की है। इस जमीन पर तेलंगाना की जनता का हक है। इस जमीन को कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की जनता के हवाले करेगी।

Advertisement

उमड़े लाखों लोगों के जनसैलाब के जोश से  लबरेज़ राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में एक भ्रष्ट सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा था। कांग्रेस पार्टी ने उस भ्रष्ट सरकार को हराया। कर्नाटक में एक तरफ भाजपा और उनके अरबपति दोस्त थे, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के गरीब, किसान, युवा, मजदूर, दलित, आदिवासी, छोटे दुकानदार, अल्पसंख्यक, पिछड़े थे।

यह सब एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हो गए और कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को हरा दिया। कर्नाटक की तरह ही तेलंगाना में होने जा रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री केसीआर, उनका परिवार व उनके 10-15 अरबपति मित्र हैं और दूसरी तरफ तेलंगाना के सभी गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, छोटे दुकानदार,किसान, मजदूर हैं। कर्नाटक की तरह ही कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में भ्रष्ट बीआरएस को हराने जा रही है।

कांग्रेस ने विपक्ष को साफ कह दिया कि अगर टीआरएस इस बैठक में आएगी तो कांग्रेस पार्टी इसमें शामिल नहीं होगी। कांग्रेस ने कहा कि बीआरएस भाजपा की बी टीम है। कांग्रेस पार्टी बीआरएस के साथ नहीं बैठ सकती। कांग्रेस पार्टी भाजपा की बी टीम बीआरएस से कभी समझौता नहीं कर सकती है। कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की सत्ता से बीआरएस को हटाएगी।

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की जनता के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने पहले वारंगल में रायतु डेकलरेशन किया। उसके बाद हैदराबाद में यूथ डेकलरेशन किया। चेयुता वायदा के जरिए अब कांग्रेस पार्टी सरकार में आने पर वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं को प्रति माह चार हजार रूपये पेंशन देगी। गरीबों की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का यह एक और ऐतिहासिक कदम है। इसके साथ ही पोडू जमीन को कांग्रेस पार्टी आदिवासी भाईयों को देगी। राहुल गांधी ने कहा कि कई व्यक्ति कांग्रेस पार्टी छोड़कर गए हैं। वह उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि उनके लिए कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले हैं। जो भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का है, उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। जो व्यक्ति भाजपा और बीआरएस की विचारधारा का है, उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें