सोशल संवाद/ जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण शर्मा काली ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्धारा नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गंभीर झटका लगेगा। भाजपा के 2019 घोषणापत्र में सीएए लागू करने का संकल्प था. इससे उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना जारी कर अपनी गारंटी पूरी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
सीएए कानून उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम-काली शर्मा


Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp