सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के देवघर में शुक्रवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को पुलिस की गाड़ी कुचल दिया है, जिससे एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं दो अन्य छात्र घायल है. दरअसल ये घटना डीएवी स्कूल कस्टर टाउन के पास की है. जहां स्कूल रहे पुलिस वाहन (जैप – 9) की गाड़ी ने कुचल दिया. मृतक छात्रा का नाम ऋषिका मंजुल है, जो संत फ्रांसिस स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है. वहीं दो अन्य घायलों में दिविषा मंजुल और रेयांश मंजुल है. दोनों ही डीएवी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र है.
घटना के बाद घायल छात्रों को स्थानिय के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के विरोध में लोग सड़क पर जमकर तोड़ फोड़ की है. जहां स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है.