October 12, 2024 8:24 am

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे : बिगड़ी हालत

सोशल संवाद/डेस्क : बिहार के मुंगेर में 12 से ज्यादा बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. जिस कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. मामला हवेली खड़गपुर स्थित रमनाकाबाद जवाहर नवोदय के हॉस्टल का है. रविवार साढ़े नौ बजे यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों ने डिनर खाया. डिनर में आलू और चने की सब्जी थी. लेकिन उसे खाते ही कुछ बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी.

बच्चों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं. आनन-फानन में सभी बीमार छात्रों को हवेली खड़गपुर के अस्पताल ले जाया गया. पता चला कि खाना खाने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई है. फिलहाल सभी बीमार छात्रों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्कूल वापस भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में विद्यालय प्रबंधन कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है.

कुछ दिन पहले बेगूसराय में फूड प्वाइजनिंग की वजह से दो मासूम बच्चे की मौत हो गई थी. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत का था. जानकारी के अनुसार, पकठौल गांव में 11 नवंबर को बीजो तांती के बेटे का मुंडन संस्कार हुआ था. उसी का रात्रि में भोज किया गया और इसी भोज का खाना सत्तो तांती अपने घर भी ले आए. घर में 7 बच्चों ने उस खाने को खाया तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां दो की मौत हो गई.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी