July 27, 2024 11:55 am
Search
Close this search box.

कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेवेल्ला, हैदराबाद, तेलंगाना में किया एक सार्वजनिक बैठक

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट-सिद्धार्थ प्रकाश )  : मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस विशाल सभा में मंच पर बैठे हुए इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी माणिकराव ठाकरे जी, केपीसीसी के तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश कमेटी की अध्यक्ष रेवंत रेड्डी जी, सीएलपी लीडर, जो उन्होंने पदयात्रा की और कांग्रेस पार्टी को वहाँ पर जगाने का काम किया भट्टी विक्रमार्क जी, दीपा दासमुंशी जी, उत्तम कुमार रेड्डी जी, के राजू जी, दामोदर राजा नरसिम्हा जी, हनुमंत राव जी, पोन्नाला लक्ष्मैया जी, मधु याक्षी गौड़ जी, हमारे पूर्व केंद्र के मंत्री रेणुका चौधरी जी, बलराम नायक जी, सीतक्का जी, जाना रेड्डी जी, श्रीधर बाबू जी, साबिर अली साहब, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मीनाक्षी नटराजन, वामशी रेड्डी जी, गुरदीप सप्‍पल, मेरे साथ पधारे हुए झा जी, डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस के प्रेजिडेंट नरसिम्हा रेड्डी जी, मंच पर बैठे हुए सभी एमएलए, एआईसीसी के सेक्रेटरी, पीसीसी, डीसीसी, फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के सभी वर्कर, नेतागण।

यहाँ तक कि जितना तेलंगाना का एरिया है, वो मेरा ही है समझ रहे हैं। खुद का ही है, ये समझ कर सब हर जगह जाकर यही बात करते हैं। जिस आदमी को, खुद सोनिया गांधी जी घर में बुलाकर ये लोग उनसे मिले, मिलकर फोटो निकाल लिए और फोटो निकाल कर उनको धन्यवाद किया, लेकिन 10 जनपथ से बाहर निकलते ही बदल गए। तो ये कभी-कभी मुझे ऐसा याद आता है। कांग्रेस ने दिया और हमें पूछते हैं तुमने 53 साल में क्या किया। ये किया, संविधान दिया, लोकतंत्र दिया, सब रियासतों को एक करके मजबूत हिंदुस्तान बनाया और आईआईटी किसने दिया, आईआईएम किसने दिया, एम्स किसने दिया, इसरो किसने बनाया, डीआरडीओ किसने बनाया, एचएएल किसने बनाया, बीईएल किसने बनाया, ओएनजीसी किसने बनाया।

 

लोगों को सिर्फ पैसे बांटना या कुछ चुनाव के वक्त देना ये हमारा काम नहीं। हम देश के लिए मजबूती के साथ दिया। जिस देश में एक सुई तैयार नहीं होती थी, एक बोर्ड प्लग नहीं बनता था, लेकिन हमने करके दिखाया। इस देश में बड़े-बड़े कारखाने लगाए। बनाकर, हर स्टेट में हैदराबाद हो, बैंगलोर हो, मुंबई हो, कोलकाता हो, दिल्ली हो, कानपुर हो, हर जगह हमने बनाकर दिया। ये कांग्रेस की देन है। सिर्फ पुकारना, चिल्लाना और कहीं भी गए कांग्रेस के खिलाफ बोलते गए। कांग्रेस के खिलाफ क्यों बोलते हैं भाई, आपने ऐसा कोई बड़ा कारखाना बनाया है? अरे जिस देश में खाने के लिए अन्न नहीं मिलता था, उस देश में आज इतना अन्न का भंडार हो गया है, गोदाम में भरकर आज सड़ रहा है। इसलिए सोनिया गांधी जी ने फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को 35 केजी देने का काम किया 3 रुपए में। ये किसने किया।

पूरे लोगों को हमने पटना में मिलाया। मेरे घर पर सब लीडरों को दिल्‍ली में बुलाया, उसके बाद में रेगुलर मीटिंग्स पटना में हुई, बैंगलोर में हुई, अब महाराष्‍ट्र में कर रहे हैं, उसके बाद फिर और जगह कर रहे हैं, ये करने का मतलब क्‍या है – बीजेपी की सरकार को हटाना और बीजेपी की सरकार के सपोर्टर जो हैं केसीआर, उनको भी हटाना और इंदिरा गांधी जी ने पाकिस्‍तान के 2 टुकड़े किए, बांग्‍लादेश को मुक्ति दिलाई और बांग्‍लादेश को मुक्ति दिलाकर, मजबूत देश को बनाया, ये किसने बनाया – कांग्रेस की सरकार ने बनाया, लेकिन ये लोग वही बात करते हैं पुरानी अपनी कि कांग्रेस ने क्‍या किया, कांग्रेस ने क्‍या किया, ये सब कांग्रेस ने किया।

तो ये सब क्रांतियां हमने की। मनरेगा कौन लाया – कांग्रेस ने लाया, फूड सिक्‍योरिटी का मैंने पहले ही कहा, वो भी कांग्रेस लेकर आई और महिलाओं को, दलितों को, आदिवासियों को, सबको, जो उनको संरक्षण देना, ये काम किसने किया- कांग्रेस ने किया। कोई दलित को दूसरी पार्टी में स्‍थान नहीं है, इसीलिए नहीं है कि वो कभी इस संविधान बनाने में उनका कोई हाथ नहीं है, सिर्फ एक व्‍यक्ति, जवाहर लाल नेहरू जी के साथ और महात्‍मा गांधी जी के सपोर्ट से डॉ० बाबा साहेब अंबेडकर ने इस देश का संविधान बनाया और उन्हीं की वजह से रिजर्वेशन है। शेड्यूल ट्राइब को है, शेड्यूल कास्ट को है।

हमसे पूछते हैं 53 साल की रिपोर्ट दो, ये लो रिपोर्ट है मेरे पास। उसके बाद महिलाएं पढ़ती थीं, 7 परसेंट महिलाएं पढ़ी-लिखी होती थीं, तो महि‍ला साक्षरता दर क्‍या थी – 7 परसेंट थी। आज हमारे जमाने में जब छोड़कर आने तक, 2014 तक 65 परसेंट महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं और शेड्यूल कास्‍ट के लोग, उनकी साक्षरता दर क्‍या थी आजादी के पहले – 10 परसेंट थी और आज 69 परसेंट, यानी 2014 तक की बात कर रहा हूं मैं, 69 परसेंट लोग पढ़े-लिखे हो गए, ये किसकी देन है, ये कांग्रेस की है। ये सब रिपोर्ट मेरे पास है। एसटी 8.53 आजादी के पहले, अब 60 परसेंट है, तो ये काम, इससे भी ज्‍यादा हमने किया, ये पूरी रिपोर्ट है, अगर रेवंत रेड्डी जी को समय मिला, तो ये सबको आपको बताना होगा – कितने लोग पहले मरते थे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी