December 6, 2024 3:25 am

‘क्रिकेटर हार्दिक पांड्या हुए भाजपा में शामिल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल; क्या है सच्चाई?

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के लिए अब महज कुछ दिनों का ही समय बचा है। इस बार सात चरणों में मतदान होंगे और चार जून को नतीजे आएंगे। आम चुनाव के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा कि टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर करीब 20 हजार लाइक आ चुके हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में यूजर्स ने वीडियो को देखा है। हालांकि, जब हमने वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की तो यह वीडियो का दावा गलत और झूठा निकला।

इंस्टाग्राम पर ‘इंदौर एक्सप्लोरर’ अकाउंट ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें हार्दिक पांड्या और गृह मंत्री अमित शाह एक मंच पर दिखाई दे रहे। अमित शाह हार्दिक पांड्या का नाम बोलते भी दिख रहे। पोस्ट में वीडियो पर लिखा गया है कि जब जय शाह ने क्रिकेट की कप्तानी से हार्दिक पांड्या को हटाया तो अमित शाह ने अपनी पार्टी में ज्वाइन करवा लिया। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बीजेपी ज्वाइन की।

कैप्शन में लिखा गया, ”क्या लगता है।” इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो गया है। कई लोग इसे सच मान रहे हैं। हालांकि, इसकी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने बीजेपी नहीं ज्वाइन की है, बल्कि यह वीडियो एक कार्यक्रम का है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हार्दिक पांड्या शामिल हुए थे। हमारी जांच में हार्दिक पांड्या के बीजेपी में शामिल होने का दावा झूठा और गलत निकला है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल