September 27, 2023 12:47 am
Advertisement

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत महाप्रबंधक से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  झारखंड प्रदेश भाजपा के सह पूर्व विधायक प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने बुधवार को जमशेदपुर सर्कल के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार से मुलाकात किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त विद्युत समस्याओं के आशय में ध्यानाकर्षित कराया एवं उचित समाधान का आग्रह किया। इस दौरान मुसाबनी भाजपा के मंडल अध्यक्ष तुषार पातर भी मौजूद रहें। कुणाल षाडंगी ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक को बताया की मुसाबनी नं 3 एटीएफ गायत्री मंदिर के निकट बिजली सब स्टेशन में 11 केवी सप्लाई होती है तथा अन्य उपकरण पुराने और अत्यधिक प्रयोग होने के कारण खराब हो गए हैं। इससे आये दिन केवल इंस्युलेटर पंचर तथा वेस्ट होता रहता है तथा सब स्टेशन काफी पुराने समय का है।

कुणाल षाडंगी ने कहा की लोधाशोली से कटाशमारा तक 11000 वोल्ट वाले जर्जर तार को बदल कर केबुल तार लगाई जानी चाहिये, क्योंकि 11 हजार वोल्ट वाले विद्युत तार खेतों के ऊपर से गुजरते हैं जिससे कभी भी अप्रिय वारदात घटित होने की संभावना बनी रहती है। लोधाशोली से पाकुड़िया तक 11000 वोल्ट के बिजली तार भी बहुत पुराने है। थोड़ी सी हवा से ही तार टुट कर गिर जाती है जिन्हें अविलंब बदला जाना श्रेयस्कर होगा। परसुडीह विद्यासागर पल्ली महतो बागान के सामने 100 kV ट्रांसफार्मर तथा हरहरघुटू बाजार में 100 केवी नए ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है ताकि भारी लोड संभाली जा सके। बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय पहल सुनिश्चित की जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें