March 27, 2025 11:46 am

Aarav’s healing touch और टाटा स्टील फाऊंडेशन के सौजन्य से कागलनगर कम्यूनिटी सेंटर, सोनारी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ

सोशल संवाद/डेस्क : Aarav’s healing touch और टाटा स्टील फाऊंडेशन के सौजन्य से कागलनगर कम्यूनिटी सेंटर, सोनारी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 536 मरीज उपस्थित थे। शिविर में सहयोग देनेवाले डॉक्टरों में मुख्यता न्यूरो सर्जन, जनरल सर्जन, जनरल फिजिसियन , हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्किन स्पेशलिस्ट थे।

इस शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर के एसएसपी श्री कौशल किशोर जी मुख्यअतिथि के रूप में , विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील फाऊंडेशन के सीनियर मैनेजर श्री केशव कुमार रंजन एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के कोषाध्यक्ष श्री हरि शंकर सिंह के हाथों हुआ।  

अन्य सम्मानित अथितियों में एडवोकेट सुधीर कुमार पप्पू(सचिव, शांति समिति, सोनारी) ,  बिरधान मरांडी (एरिया ऑफिसर, TSF), अशोक कुमार सिंह (अध्यक्ष, राम मंदिर सोनारी), नबीन चन्द्र दास (एरिया ऑफिसर, TSF) उपस्थित थे। इस शिविर को सम्पन्न करवाने वाले सहयोगी संस्था राम मंदिर सोनारी,  गुरूजात संघ सोनारी, शांति समिति सोनारी, कलिंगा क्लब सोनारी के पूरे सदस्य उपस्थित थे। इस शिविर को सम्पन्न करवाने में मुख्य रूप से डाक्टर अमल प्रकाश पात्रा का अहम योगदान था।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने