September 27, 2023 1:04 am
Advertisement

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ फाइन आर्ट के द्वारा फ्रेशर्स डे का किया गया आयोजन

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ फाइन आर्ट के द्वारा फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर स्कूल आफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई साथ ही फ्रेशर्स के बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चरणों को पार करते हुए मिस्टर फ्रेशर्स के रूप में पिंकू महतो तथा मिस फ्रेशर्स सपना अंगारिया रही।

सभी फ्रेशर्स का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष नलिन चंद्र ने कहा कि आप सभी का स्कूल आफ फाइन आर्ट्स में हार्दिक स्वागत है साथ ही उन्होंने सभी को इस कोर्स मे नामांकन के लिए बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । आगे  नलिन चन्द्र ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप अनुशासित रहे , सृजनात्मक रहे और अच्छे काम के लिए हमेशा तैयार रहें क्योंकि समाज में आपकी पहचान आपके काम के द्वारा ही बनेगी ,इस अवसर पर बङी संख्या मे स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें