September 27, 2023 2:26 pm
Advertisement

अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत दोमुहानी स्थित कचरा डंपसाइट से कचरा का प्रसंस्करण किया गया

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी स्थित कचरा डंपसाइट से कचरा का प्रसंस्करण कर जगह को पुणे खाली करने के लिए गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन एजेंसी का चयन कर लिया गया है। दोमुहानी स्थिति अस्थाई डंपसाईट में विगत तीन-चार वर्षों से कचरा इकट्ठा किया जा रहा था, अब तक लगभग 48 से 50 हजार मेट्रिक टन कचरा वहां इकट्ठा हो चुका है इकट्ठा किए गए कचरा को वैज्ञानिक विधि से हटाने के लिए विगत वर्ष से ही जमशेदपुर अक्षत के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की पिछले वर्ष दोमुहानी से कचरा हटाने के लिए विस्तृत योजना प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया था उक्त योजना हेतु तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर निविदा निकाली गई थी पहली बार केवल एक ही प्रतिभागी के आने के कारण पुनः निविदा निकाली गई जिसमें राज्य स्तरीय निविदा निस्तारण समिति के द्वारा गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन नाम की एजेंसी का चयन किया गया है चयनित एजेंसी को 6 माह की समय अवधि के अंदर कार्य पूर्ण करना है कार्य पूर्ण होने के बाद जगह पूरी तरह से खाली हो जाएगा जहां पर आम जनों के लिए पार किया अन्य सार्वजनिक क्षेत्र विकसित किया जा सकेगा।

बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार एवम गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन के तकनीकी निदेशक डॉक्टर प्रशांत चेंदके ने इकरारनामा पर हस्ताक्षर किया। मौके पर नगर प्रबंधक क्रिस्टिना कच्छप, सहायक अभियंता संजय कुमार, सीएलटीसी सरिता कुमारी, एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें