March 26, 2025 4:58 pm

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जेम्को मैदान संघर्ष समिति ने चंपाई सोरेन  से मुलाकात कर जेम्को मैदान को तार कंपनी के अंदर लिए जाने से बचाने हेतु प्रतिवेदन दिया

सोशल संवाद/डेस्क : पूर्वी सिंहभूम जिला कौंग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जेम्को मैदान संघर्ष समिति ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी से मुलाकात कर जेम्को मैदान को तार कंपनी के अंदर लिए जाने से बचाने हेतु प्रतिवेदन दिया । जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह मैदान लगभग सौ वर्षों से आसपास के बस्ती वासियों द्वारा खेल कूद,  प्रातःभ्रमण इत्यादि में उपयोग किया जा रहा है । प्रतिदिन हजारों लोग सुबह शाम इस मैदान में आकर भ्रमण करते हैं , जिसमें महिलाएं , बच्चे , वृद्ध जन भी काफी संख्या में आते हैं ।

वर्तमान में कंपनी द्वारा जानबूझकर भारी वाहनों के आवागमन द्वारा मैदान को खराब किया जा रहा है ताकि लोग मैदान में आना छोड़ दें और कंपनी आसानी से उस मैदान को अपने अंदर ले ले । अगर ऐसा होता है तो आसपास की बारह पंद्रह बस्तियों की लगभग एक लाख की आबादी का जन जीवन कष्टदायक हो जाएगा । साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इस मैदान के बदले किसी अन्य जगह विकल्प देने से यहां के बस्तीवासी उसका उपयोग बिल्कुल भी नही कर पाएंगे । अतः जनता की भलाई के लिए जेम्को मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित करवाकर लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जाए।  इस पर मुख्यमंत्री ने जनता की भलाई के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने