September 27, 2023 12:01 am
Advertisement

हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, काफी समय से थे अस्पताल में

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। गुरुवार की सुबह राजू दुनिया छोड़कर चले गए। हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका काफी समय से पीलिया का इलाज चल रहा था। ट्रीटमेंट के दौरान राजू ठीक हो गए थे और डिस्चार्ज भी हो गए थे, लेकिन फिर उनकी तबीयत बाद में बिगड़ गई और दोबारा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

सिंगर के डी देसी रॉक ने राजू की फोटो अस्पताल से शेयर की और लिखा, ‘राजू वापस आजा।’ राजू के फैंस इस खबर को सुनकर काफी दुखी हैं। उनको यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। वहीं हरियाणा के कई एक्टर्स और सिंगर्स को भी इस खबर को सुनकर झटका लगा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजू ने अपना गाना रिलीज किया था आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। इसगाने को लेकर ही एक दिन पहले राजू ने पोस्ट किया था। उन्होंने वीडियो का कोलाज शेयर किया था और लिखा था, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा। राजू को क्या पता था कि ये उनका आखिरी गाना होगा।

Advertisement

राजू के इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंगर के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट दिया गया है। स्टोरी पर लिखा गया है, बड़े दुखी दिल से सूचित कर रहे हैं कि हरियाणवी कलाकार राजू पंजाबी जी हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज दिनाक 22 अगस्त को उनके पैतृक गांव रावतशर जिला हनुमानगढ़ में खेतरपाल मंदिर के नजदीक शाम 3 बजे होगा।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें