January 13, 2025 8:07 pm

टाटा जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं

सोशल संवाद/डेस्क: कदमा रंकिणी मंदिर के सामने मिथिला के विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं मैथिल वसियों की बैठक हुई। यह बैठक एडवोकेट बसंत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। ज्ञात हो कि मिथिला निवासियों की पहली बैठक बागबेड़ा विद्यापति परिषद में हुआ और दूसरी बैठक बिष्टुपुर में हुआ था।

संज्ञान हो कि 22 सितंबर 2023 को भारतीय रेलवे द्वारा टाटा से जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन परिचालन की घोषणा हुई थी। जिसमे ट्रेन परिचालन का दिन एवं समय सब अंकित था। लेकिन उसके उपरांत कई ट्रेन (जैसे टाटा बक्सर और टाटा आरा) की घोषणा हुई पर टाटा जयनगर ट्रेन के परिचालन संबंधित विषय पर कोई चर्चा नहीं है। जिसपर पिछले कई दिनों से जमशेदपुर और आसपास के छेत्र के मिथिलावासी(जिनकी संख्या लगभग दो लाख से ज़ादा है) निराश है और भड़के हुए हैं। उनका मानना है कि पिछले 20 25 सालों से हमारी ट्रेन की माँग पर किसी सांसद ने धयान नहीं दिया है।

जबकि मिथिला के हर कार्यक्रम में सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया गया उनको सम्मान दिया गया और ट्रेन संबंधित माँग भी उनके समक्ष रखी गई। ख़ासकर पूर्वी सिंहभूम के सांसद ने पूरा भरोसा दिलाया था कि इस साल मिथिला बासियों को टाटा जयनगर ट्रेन की सौग़ात ज़रूरत मिलेगी।

बैठक में निम्नलिखित विषय पर सहमति बनी –

1) “ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं” कार्यक्रम की चौथी बैठक आदित्यपुर 2 स्थित जानता रो हाउस मैदान भोला अखाड़ा में होगा।

2) इस विषय पर सहमति बनी कि ह्वाट्सऐप ग्रुप बना के सभी उपस्थित लोग 5 लोगों को ग्रुप में जोड़ेंगे और इस आंदोलन को आगे बढ़ाएँगे।

3) यह निर्णय हुआ कि जब तक टाटा जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन नहीं तब तक बैठक चलते रहेगा।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यापति परिषद के सुधीर झा ने किया।

बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे। बसंत कुमार मिश्रा, अनूप मिश्रा उर्फ़ ज्योति, सुरेश चंद्र झा, प्रवीण चंद्र झा, अनिल झा, रमेश कुमार झा, अमर रॉय आदि।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर