March 26, 2025 5:16 pm

काशीडीह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब की महत्वपूर्ण बैठक जिसकी अध्यक्षता क्लब के कोषाध्यक्ष ऐश्वर्य सिंह ने की

सोशल संवाद/डेस्क : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। बंगाल के कलाकारों द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल के कार्य में तेजी लाने को लेकर चर्चाएं हुई, साथ ही मेला के साज सज्जे, और झूले की भीड़ को सम्हालने को लेकर भी दायित्व सौंपा गया। जमशेदपुर के सबसे बड़े दुर्गा पूजा महोत्सव की भीड़ को सम्हालने के लिए इस बार अलग अलग टीमों का गठन किया गया एवम रोड नंबर 1 एवम स्ट्रैट माइल रोड से आने वाले भीड़ की सुविधा के लिए भी इंतज़ाम करने पर चर्चा हुई। महिलाओं के लिए पोर्टेबल टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने का भी इन्ज़ाम इस बार करवाया जाएगा एवम पब्लिक की सुविधा के लिए जगह जगह पानी का इंतज़ाम किया जाएगा।

बैठक में कोषाध्यक्ष ऐश्वर्य सिंह, उपाध्यक्ष सौभाग्य सिंह, महासचिव सुनील दास, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष अंकित मोदी,  रिंकू सबलोक, बीरेंद्र सिंह, नरेश अग्रवाल, दुर्गेश कुमार, मनीष शर्मा, योगेश लाल, अजित लाल, मुरारी अग्रवाल, जीतू यादव, यश दुर्गे, मंटू शर्मा, रामावतार खेमका, सन्नी दुर्गे, तारोक सेन, अमित गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, सूरज जायसवाल, अमित जायसवाल प्रिंस गुप्ता, अदित्यवर्धन सिंह, सोनू सिंह, अमन यादव, रौनक शर्मा, पिंटू दास एवं राहुल मोनपुरिया, राहुल चकालिया आदि सदस्यगण मौजूद थे। बैठक का संचालन सहकोषाध्यक्ष अंकित मोदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन युवा सदस्य आदित्यवर्धन सिंह ने दिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने