September 27, 2023 1:40 pm
Advertisement

शहर में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन कदमा शाखा द्वारा राहगीरों के बीच शीतल आम पानी और 500 अमूल छाछ का किया वितरण

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : शहर में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन कदमा शाखा द्वारा साप्ताहिक सेवा शिविर के आज रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन पुरन मल अग्रवाल के सहयोग से कदमा मार्केट में करीबन 500 आने जाने वाले राहगीरों के बीच शीतल आम पानी और 500 अमूल छाछ का वितरण किया गया ।

आज के में जिला के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, पूर्व अध्यक्ष अशोक मोदी, निर्मल मित्तल, संतोष अग्रवाल,  सांवर मल शर्मा, मुकेश अवस्थी, अर्जुन अग्रवाल, मनोज खेमका और समाज के कई अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें