February 16, 2025 10:14 am

Amitabh Bachchan के विडियो में हँसती दिखी जया, बिग-बी ने बनाया बीवी का स्लो-मो, फैंस बोले-दुर्लभ नज़ारा

सोशल संवाद/डेस्क: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपना रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे हैं. वहीं इस बीच वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से बिल्कुल परहेज नहीं कर रहे हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक सेल्फी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे किसी सेट पर दिखाई दे रहे हैं पहले अमिताभ कैमरा अपनी तरफ रखते हैं उसके बाद वे पास बैठीं अपनी वाइफ जया बच्चन की तरफ कैमरा घुमा देते हैं. जया भी वीडियो बनता देख मुस्कुरा देती हैं. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं जया बच्चन भी क्रीम साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए नजर आती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने लिखा- एट वर्क.

बता दें कि जया बच्चन को अक्सर गुस्से वाले मूड के साथ देखा जाता है. ऐसे में अमिताभ बच्चन के इस वीडियो में उन्हें मुस्कुराता देख एक शख्स ने लिखा- ‘आपने जया जी से पूछे बिना वीडियो बनाया है, अब घर पर आपकी खैर नहीं है.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘जया जी को क्लिक करने की हिम्मत सिर्फ अमितजी में है!’ इसके अलावा एक फैम ने लिखा- ‘आपकी पत्नी बहुत कम मुस्कुराती हैं. आपने इस नामुमकिन को मुमकिन बना दिया

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण