January 26, 2025 8:39 am

चांडिल में 12 अगस्त से मिलेगी नौकरियां, आप भी भर्ती कैंप का बन सकते है हिस्सा

सोशल संवाद/डेस्क :  सरायकेला-खरसावां के चांडिल परिसर में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है. यह भर्ती कैंप 12 अगस्त को नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर चांडिल परिसर में सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस कैंप में वीएफएस कैपिटल लिमिटेड के कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 10 पदों पर भर्ती होनी है. 12वीं पास अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है.

इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही भर्ती कैंप का हिस्सा बन सकती है. आयु सीमा 20-35 वर्ष और जहां चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड में कही भी नौकरी मिल सकती है. वहीं जिन अभ्यर्थियों को इस भर्ती कैंप में हिस्सा लेना है उन्हें सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच उपस्थित होना होगा. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार झारखंड के किसी भी नियोजनालय के भर्ती कैंप में आवेदन किये है तो वे इस भर्ती कैंप का हिस्सा बन सकते है. वहीं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उन्हें कैंप में दिये गये समय पर उपस्थित होना होगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण