September 25, 2023 3:42 pm
Advertisement

चांडिल में 12 अगस्त से मिलेगी नौकरियां, आप भी भर्ती कैंप का बन सकते है हिस्सा

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  सरायकेला-खरसावां के चांडिल परिसर में भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है. यह भर्ती कैंप 12 अगस्त को नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर चांडिल परिसर में सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस कैंप में वीएफएस कैपिटल लिमिटेड के कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 10 पदों पर भर्ती होनी है. 12वीं पास अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है.

इसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही भर्ती कैंप का हिस्सा बन सकती है. आयु सीमा 20-35 वर्ष और जहां चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड में कही भी नौकरी मिल सकती है. वहीं जिन अभ्यर्थियों को इस भर्ती कैंप में हिस्सा लेना है उन्हें सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच उपस्थित होना होगा. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार झारखंड के किसी भी नियोजनालय के भर्ती कैंप में आवेदन किये है तो वे इस भर्ती कैंप का हिस्सा बन सकते है. वहीं जिन्होंने आवेदन नहीं किया है उन्हें कैंप में दिये गये समय पर उपस्थित होना होगा.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें