April 29, 2024 11:12 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

जाने काले चावल खान ने के फायदे

Xavier Public School april

सोशल संवाद/डेस्क : लोगों को सफेद चावल खाना पसंद है.चावल कई किस्म के होते है, लेकिन उन्ही मे से एक काले चावल है.जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका सेवन करने से nutritious मिलता है.

इसका उत्पादन चीन, श्रीलंका और भारत जैसे कई देशों में होता है. इसके अलावा, इसमें प्रोटीन, विटामिन और आयरन जैसे अनेक पोषक मौजूद होते हैं, चावल कई लोगों का पसंदीदा अनाज है. जिसके बिना लोगों का खाना अधूरा रहता है.खासकर दक्षिण भारत में चावल को बड़े चाव से खाया जाता है.हालांकि ज्यादा मात्रा में इसका सेवन सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.ऐसे में लोग इन दिनों सफेद चावल को ब्लैक राइस (Black Rice Benefits) से रिप्लेस करने लगे हैं.

तो आइए जानते हैं काले चावल खान के फायदे:-

Black Rice Benefits: चावल भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है, जिसके बिना कई लोगों का खाना अधूरा रहता है. खासकर दक्षिण भारतीय खानपान का यह एक अहम हिस्सा होता है. कई लोगों को चावल इतने पसंद होते हैं कि यह सुबह-शाम इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं. हालांकि, ज्यादा मात्रा में चावल खाने से सेहत को नुकसान भी पहुंच सकते हैं. ऐसे में आमतौर पर खाए जाने वाले सफेद चावल को लोग ब्लैक चावल से रिप्लेस कर रहे हैं.

पिछले कुछ समय से ब्लैक राइस काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से कई लोग इन दिनों काले चावल खाना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो सफेद चावल को ब्लैक राइस से रिप्लेस करने का विचार बना रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे काले चावल खाने के कुछ हैरान करने वाले फायदों के बारे में:-

ग्लूटेन फ्री

अगर आर ग्लूटेन फ्री डाइट फॉलो करते हैं, तो ब्लैक राइस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है. आमतौर पर सीलिएक डिजीज से पीड़ित लोग ग्लूटेन से परहेज करते हैं, क्योंकि यह छोटी आंत को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में ग्लूटेन फ्री डाइट के लिए ब्लैक राइस एक पौष्टिक विकल्प है.

वजन कम करने में सहायक

काले चावल में प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो वजन कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.काले चावल में मौजूद फाइबर और प्रोटीन लंबे समय तक आपका पेट भरा रखते हैं, जिससे आपकी क्रेविंग्स कम होती है और आपको ज्यादा खाने से बचने में मदद मिलती है.

कैंसर से बचाए

काले चावल को अपना बैंगनी रंग एंथोसायनिन से मिलता है, जो फ्लेवोनोइड पौधों का एक समूह है. कुछ शोध के अनुसार, एंथोसायनिन में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर विरोधी गुण होते हैं. ऐसे में काले चावल खाने से कैंसर का खतरा कम होता है.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

ब्लैक राइस में एंटीऑक्सीडेंट की भारी मात्रा पाई जाती है, जो फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से सेल्स की रक्षा करते हैं.कम लोकप्रिय होने के बावजूद, काले चावल में सबसे अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.

पोषक तत्वों का पावरहाउस

अन्य प्रकार के चावल की तुलना में, काले चावल में प्रोटीन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. इसमें पर्याप्त मात्रा में आयरन भी पाया जाता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी