May 16, 2024 12:54 pm
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

लोकसभा चुनाव 2024: रांची में छह मई तक होगा पर्चा दाखिल, सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन, बोले डीसी राहुल कुमार सिन्हा

Xavier Public School april

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पत्रकारों ने रांची संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छह मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक प्रत्याशी पर्चा भर सकेंगे. रांची जिले में कुल 24 लाख 88 हजार 715 वोटर्स हैं. 
छह मई तक नामांकन कर सकेंगे अभ्यर्थी
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी होते ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रत्याशी छह मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. सात मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. दो दिन बाद यानी नौ मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके साथ ही उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी. यहां 25 मई को मतदान होगा. चार जून को पंडरा बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना होगी.
कमरा संख्या 312 से मिलेगा नामांकन पत्र
रांची के डीसी राहुल कुमारा सिन्हा ने बताया कि समाहरणालय ब्लॉक-ए के कमरा संख्या 312 से प्रत्याशी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है. नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे.रांची जिले में कुल 24 लाख 88 हजार 715 वोटर्स
रांची जिले में मतदाताओं की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि रांची में कुल मतदाता 24 लाख 88 हजार 715 हैं. इनमें 12 लाख 55 हजार 479 पुरुष जबकि 12 लाख 33 हजार 168 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 68 है.वोट जरूर करें
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने एक बार फिर से रांचीवासियों से वोट अपील की. उन्होंने कहा कि इलेक्शन मशीनरी द्वारा लोकतंत्र के पर्व में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं. लोकतंत्र को मजबूत बनाने और देश गढ़ने में 25 मई 2024 को अपने बूथ में जाकर अवश्य मतदान करें. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की.नकद एवं प्रतिबंधित सामग्री की जब्ती
रांची संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 29 अप्रैल 2024 तक कुल 1754.54 लाख मूल्य की प्रतिबंधित वस्तुओं एवं नकद की जब्ती की गयी है. 16 मार्च 2024 से 29 अप्रैल 2024 तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 06, जिला बदर से संबंधित 44 एवं निरुद्धादेश से संबंधित 02 मामले दर्ज किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 2161 लाइसेंसधारियों से शस्त्र जमा करा लिया गया है. 12 लाइसेंस कैंसिल किये गये हैं. 278 लाइसेंसधारियों को शस्त्र जमा करने से छूट दी गयी है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी