सोशल संवाद/डेस्क : सूवर्ण वनिक समाज के बाराद्वारी, जमशेदपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय में 75वीं गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन के दौरान समाज के केंद्रीय-सह- जिला कमेटी की सौजन्य से विगत अप्रैल, 2023 में आयोजित रक्तदान शिविर में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मानगो शाखा को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मानगो शाखा की ओर से श्री दीपक दत्ता, श्री रवींद्रनाथ दे, श्री धनंजय चंद्र, श्री विनोद दे, श्री राजेश पोद्दार, शाखा अध्यक्ष श्री दुर्गा चरण दत्त, शाखा सचिव श्री शंकर चौधरी, मनोज दत्ता, राकेश पोद्दार,असित चौधरी, उज्वल दे, संजय दंडपाट, धर्मेंद्र दत्त, गोपी चौधरी, विश्वनाथ दत्ता,विशाल दत्ता, आकाश पोद्दार, संजय दत्ता, अमित पोद्दार आदि समाज के समर्पित सदस्यों ने सम्मान पत्र ग्रहण करते हुए खूशी जाहिर किया।
शाखा अध्यक्ष एवं शाखा सचिव ने इस कामयाबी के लिए समाज के सभी समर्पित सदस्यों तथा रक्तदाताओं को आभार व्यक्त किया एवं आगामी 11 फरवरी को प्रस्तावित रक्तदान शिविर में मानगो शाखा की ओर से 200 प्लस यूनिट रक्तदान की संकल्प लिया गया। आज की आयोजन के दौरान पिता- पुत्र की जोड़ी में रक्तदान करने के लिए शाखा सलाहकार श्री दीपक दत्ता एवं उनके सुपुत्र श्री विवेक दत्ता को भी सम्मान- पत्र देकर सम्मानित किया गया।