सोशल संवाद/डेस्क : नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश द्वारा सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा जी ने आगामी 7 दिसंबर 2023 को होने वाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान को लेकर विस्तृत जानकारी प्रेस के समक्ष रखा।
राणा ने कहा कि ,” नरेंद्र मोदी विचार मंच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के विचार को आत्मसात कर चलने वाला संगठन है, मंच प्रधानमंत्री जी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष मंच द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बेटियों की शादी पूरे रीति- रिवाज व धूमधाम से संपन्न कराई जाती है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 दिसंबर 2023 को नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है.
यह विवाह पूरी हिंदू रीति -रिवाज में संपन्न होगा विवाह को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसी कड़ी में आज 5 जोडी वर-वधू का सामूहिक रूप से सगाई कार्यक्रम संपन्न कराया गया हैं। इसी स्थान पर आगामी 7 दिसंबर को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। मंच द्वारा वर- वधु के साथ- साथ उनके परिवार के अन्य सभी लिए भी कपड़े की व्यवस्था की गई हैं साथ ही विवाह के अवसर पर मंच द्वारा बहुत सारे सामग्री भी सगुण के तौर पर दी जाती हैं जिसमें पलंग,गद्दा तकिया, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ट्रॉली बैग, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, अंगुठी, वर- वधु के विवाह हेतु कपड़े,जूता आदि दिया जाता हैं। विनोद राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा आगे भी प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा। मौके पर इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला महामंत्री नीतीश राय उपस्थित थे।