सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर के पास जमशेदपुर के मशहूर बिजनेसमैन मनोज पलसानिया के द्वारा बेकिंग बॉन्ड एवं श्रेष्ठम के नाम से एक आउटलेट का उद्घाटन किया गया । इस उद्घाटन समारोह में केदारमल पलसानिया के कर कमलों द्वारा श्रेष्ठम आउटलेट का उद्घाटन किया गया।
श्रेष्ठम के इस आउटलेट में सभी ब्रांड रखे गए हैं इसमें मिक्सर, मिठाइयां, सोन पापड़ी अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट मिठाइयां रखे गए हैं। इस उद्घाटन समारोह में पलसानिया परिवार के प्रहलाद पलसानिया, मनोज पलसानिया मुकेश पलसानिया तथा बेकिंग बॉन्ड और श्रेष्टम की सभी टीम मौजूद थी।
Advertisement