सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी शांतिनगर मे शनिवार को नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान मे देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले तीनो शहीद क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।आपको बता दे कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति युवाओं मे नई ऊर्जा का संचार करनेवाले क्रांतिकारी एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव ने हसंते हसंते फाँसी फंदा चूमा। आज इन स्वतंत्रता संग्राम के तीनो क्रातिवीर के बलिदानी और साहस शौर्य को सम्मपूर्ण देश नमन करता है।
इन क्रांतिकारीयो ने ब्रिटिश साम्राज्य की नीव हिला कर रख दी थी।अंग्रेज इनके आंदोलन से घबरा गए थे। स्वतंत्रता की अलख जगाने के लिए भारत माँ के महान सपूत हसंते हसंते फाँसी पर चढ़ गए थे।आज के आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने भारत माता की जय,शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे,शहीद राजगुरु अमर रहै,शहीद सुखदेव अमर रहै के नारे लगाऐ।उपस्थित लोगो ने वीर शहीदों के चित्र के समीप फुल,मालाऐ चढ़ाकर दीप प्रज्वलित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भूतपूर्व शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी उपस्थित हुए।नागरिक सुरक्षा मंच के सदस्यों सहित महिला सहायता समूह की रश्मिता प्रधान ,सावित्री महाराना,एवं मंदिर के पुजारी अभय सतपति, आनंद सरकार ,राजू जयसवाल, आदि उपस्थित रहे।
