September 27, 2023 2:09 pm
Advertisement

सारा अली खान का रेट्रो साड़ी लुक आ रहा लोगों को बेहद पसंद

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस साल सारा अली खान ने अपना कान्स डेब्यू कर लिया है. सारा ने कान्स में बेहद शानदार आउटफिट्स के साथ डेब्यू किया है. कान्स रेड कार्पेट के लिए उनकी बेहतरीन चॉइस ने हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने डिज़ाइनर लेबल अबू जानी संदीप खोसला का बेहद खूबसूरत व्हाइट साड़ी गाउन चुना था, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं. ब्रीज़ी ड्रेप में ब्लैक कलर का लाइट बॉर्डर था, सारा ने इस ड्रेप को बेहद मॉर्डन तरीके से कैरी किया था. उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लैक एंड व्हाइट और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. इतना ही नहीं लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सारा ने खुद को पर्ल नेकलेस और स्टड इयररिंग्स से एक्सेसराइज़ किया था. सारा ने बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल का ऑप्शन चुना था, वहीं उन्होंने मेकअप को काफी मिनिमल रखा था.

कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी एंट्री करने के बाद, सारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें एडिशन की ऑफिशियल ओपनिंग नाइट पार्टी के लिए शानदार मोशिनो हार्ट ड्रेस चुनी थी. वह स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन में किसी ग्लैमरस दिवा से कम नहीं लग रही थीं, जिसमें हार्ट शेप सीक्वेंस एम्ब्रॉयडरी थी. ब्लैक एंड शिमरी एम्ब्रॉयडरी के कॉम्बिनेशन वाला ये आउटफिट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट था. वहीं सारा ने बालों को खुला रखते हुए मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कम्पलीट किया था.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें