September 27, 2023 2:03 pm
Advertisement

लोगों को पसंद आई हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज ‘असुर 2’, बोले-मजा आ गया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : ‘असुर’ का दूसरा सीजन आ गया है। लोग ‘असुर 2’ को देखने के लिए इतना उत्साहित थे कि वे आधी रात तक जियो सिनेमा पर दूसरे सीजन का इंतजार करते रहे। दरअसल, ये कमाल ‘असुर’ के पहला सीजन का है। पहले सीजन की कहानी को इस तरह बुना गया था कि देखने वाला एक बार देखना शुरू करे तो आखिर तक रुके नहीं। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या आठ एपिसोड वाला यह दूसरा सीजन, पहले सीजन की ही तरह लोगों को बंधकर रख पाने में कामयाब होगा? क्या पहले सीजन की ही तरह इसका दूसरा सीजन लोगों को इमप्रेस कर पाएगा? आइए जानते हैं क्या बोल रही है पब्लिक।

लोगों को ‘असुर’ का दूसरा सीजन काफी पसंद आ रहा है। वे ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, पिछले सीजन की ही तरह इस सीजन में भी धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) और निखिल नायर (बरुण सोबती) का मकसद शुभ को पकड़ना है। लेकिन, इस बार दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि मिलकर शुभ का पीछा करेंगे। पहले सीजन तक तो शुभ द्वारा की जा रही हत्याएं केवल सीबीआई ऑफिसर्स की नींद खराब कर रही थीं लेकिन, दूसरे सीजन तक आते-आते ये राष्ट्रीय मुद्दा बन गई हैं।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें