January 26, 2025 6:48 am

टाटा मोटर्स में सेना के ट्रक एक्सल बनाने वाली लाइव एक्सल विभाग का पिकनिक सम्पन्न

सोशल संवाद/डेस्क : टाटा मोटर्स में सेना के वाहनों का एक्सेल का निर्माण करने वाली लाइव एक्सेल डिपार्टमेंट का वनभोज  टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर श्री शैयद मनोउवर के नेतृत्व काण्डर बेड़ा ,डोबो नदी के किनारे में सम्पन्न हुई, इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों ने टाटा मोटर्स में कार्य स्थल में अनुशासन एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

सुबह पौष्टिक नास्ता एवं  दोपहर में  सभी कर्मचारियों ने एक साथ पंक्तिबद्ध बैठकर सुरुचिपूर्ण भोजन किया इस अवसर पर एक्सेल डिवीजन हेड जी एम आशीष दास, कमिटी मेंबर शैयद मनोउवर ,डी जी एम श्री हिमाद्रि ,डी जी एम ध्रुव सिंह, डी जी एम सुभाष सिंह, डी जी एम जी जो मंडल, सीनियर मैनेजर बबलू साव, सीनियर मैनेजर देवर्गो दास, राजीव कुमार, बन्ना गुप्ता के राजनैतिक सलाहकार सह प्रदेश इंटक प्रवक्ता जम्मी भास्कर, बीजेपी नेता अभय सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन पदाधिकारी आर आर दास, भोला सिंह, जुगनू वर्मा ,जयसवाल, संजीव निरंजन, आर के प्रसाद, एम गांगुली ,अनूप चक्रवर्ती, अश्विनी तिवारी ,के के तिवारी, इंद्रजीत सिंह, नागी , नागु राव, आर के दास, त्रिपाठी ,आर आर शर्मा, दत्ता ,श्याम, एस के सिंह, श्यामल, भगत, सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण