September 25, 2023 5:13 pm
Advertisement

डुमरी उपचुनाव के प्रचार का शोर थमते ही गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के घर पर हुई छापामारी

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 5 सितंबर यानि आज उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच 3 सितंबर को चुनाव प्रचार थम चुका है. यहां इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होता देख जा रहा है. मतदान के बाद अब प्रत्याशियों की जीत का फैसला मतगणना के बाद होना है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन रेस हो चुकी है

इधर, चुनाव प्रचार का शोर थमते ही 3 सितंबर की रात गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के मकोली स्थित आवास में पुलिस ने छापामारी कर सर्च अभियान चलाया. छापामारी के एक घंटे पहले सांसद आवास से निकल चुके थे. जब पुलिस की टीम 20 की संख्या में आवास पर पहुंची, तो उनके आवास में सुरक्षा कर्मियों और कुक सहित अन्य लोगों मौजूद थे. पुलिस ने घर के सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें