September 23, 2023 2:24 pm
Advertisement

सफ़ारी रॉयल्स और नैनो वॉरियर्स ने शटल बैडमिंटन फ़ाइनल जीता

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क :  टाटा मोटर्स इंटर टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट पुरुषों और महिलाओं के लिए “इंटर-टीम शटल बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट” 9 अगस्त, 2023 को टेल्को क्लब, टेल्को में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स खेल विभाग के तत्वावधान में किया गया था।शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला वर्ग में फाइनल मैच सफारी रॉयल्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार सफारी रॉयल्स ने दो सीधे सेटों (पहला सिंगल और डबल्स) में फाइनल जीत लिया। सफारी रॉयल्स की  रूथ सरोन पर्किन्स को महिला वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

शटल बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच टाटा कमिंस और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया। नैनो वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने पूरे कोर्ट में अपना दबदबा बनाए रखा और 2:1 सेट (पहला और दूसरा सिंगल) में फाइनल जीत लिया। नैनो वॉरियर्स के तेजस साहा को पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच इंडिगो फाइटर्स और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया। इंडिगो फाइटर्स ने फाइनल दो सीधे सेटों (प्रथम एकल और युगल) में जीता। इंडिगो फाइटर्स के रवि शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Advertisement

श्री वी.एन. सिंह, प्रमुख – प्रशासन एवं सुरक्षा, टाटा मोटर्स, रजत कुमार सिंह, प्रमुख – टाउन प्रशासन, टाटा मोटर्स क्रमशः मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि थे, उन्होंने टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें