सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज परसुडीह के गधड़ा ग्राम में दलमा बुरु सेदंरा समिति के अध्यक्ष दलमा राजा राकेश हेंब्रम के अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अगले माह चुनाव से पहले दलमा में सेंदरा करने पर बीमा विचार विमर्श किया गया। वैसे इस मामले में आगामी 12 अप्रैल को एक बार फिर बैठक होगी.
इसमें सेंदरा की की तिथि तय होगी। बैठक का मुख्य रूप से जेना जामुदा,राजू सामन्त, संपूर्ण सवैया,लखविंदर कुंकल, कृष्ण बारदा, सरिता बारदा, जीरा पूर्ति,सुरमी पूर्ति रूपेण हेंब्रम,दीकु मेल गांधी, शंकर गागराई, बुद्धेश्वर सोय, बलही मार्डी, बुधाई मुर्मू, छोटे सरदार, धनो मारडी, लोढो हेंब्रम, कृष्णा देवगम और सुखलाल समद आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन शंकर गागराई द्वारा किया गया।