November 9, 2024 1:13 pm
advertisement

अगले माह चुनाव से पहले होगा दलमा में सेंदरा

advertising

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज परसुडीह के गधड़ा ग्राम में दलमा बुरु सेदंरा समिति के अध्यक्ष दलमा राजा राकेश हेंब्रम के अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अगले माह चुनाव से पहले दलमा में सेंदरा करने पर बीमा विचार विमर्श किया गया। वैसे इस मामले में आगामी 12 अप्रैल को एक बार फिर बैठक होगी.

इसमें सेंदरा की की तिथि तय होगी। बैठक का मुख्य रूप से जेना जामुदा,राजू सामन्त, संपूर्ण सवैया,लखविंदर कुंकल, कृष्ण बारदा, सरिता बारदा, जीरा पूर्ति,सुरमी पूर्ति रूपेण हेंब्रम,दीकु मेल गांधी, शंकर गागराई, बुद्धेश्वर सोय, बलही मार्डी, बुधाई मुर्मू, छोटे सरदार, धनो मारडी, लोढो हेंब्रम, कृष्णा देवगम और सुखलाल समद आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन शंकर गागराई द्वारा किया गया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ