November 5, 2024 2:04 am

शहर में पहली बार शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन….तैयारियां जोरों पर

advertising

सोशल संवाद/डेस्क : सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट एवं पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पहली बार शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन 31 जुलाई से 6 अगस्त तक साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर में किया जाएगा। कथा वाचन वृंदावन के आचार्य राजेंद्र महाराज करेंगे। आज शिव कथा समिति की बैठक महालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

महापुराण कथा को लेकर आज आयोजन समिति की एक बैठक हुईं, जिसमें कथा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। प्रतिदिन पूजा की व्यवस्था उषा चौधरी, संगीता मित्तल अनु, अंजू चेतानी, मनीष खन्ना, संगीता चौधरी, सुनीता चंदुका, अनिता मवंड़िया, मंजू अग्रवाल, रानी अग्रवाल, सिमा जवानपुरिया, ज्योति अग्रवाल एवं प्रतिदिन पूजन सामग्री व्यवस्था बजरंग अग्रवाल (रेखा बुटीक), अंकित मोदी, निर्मल पटवारी, प्रमोद जालूका करेंगे. इसी तरह माईक, लाइट, टेंट धानुका एवं सजावट साज सज्जा अमित अग्रवाल मोनू, राहुल चौधरी देखेंगे. महाराज जी एवं उनके सहायकों के आवास व्यवस्था एवं सेवा की जिम्मेदारी संजय अग्रवाल (चंद्रबली), विमल रिंगसिया को दी गई है.

प्रतिदिन सूखा प्रसाद लाने एवं वितरित करने की जिम्मेदारी मुरारी लाल अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल, राजकुमार मावंडिया, प्रतिदिन आरती का थाल सजाने एवं पुष्पांजलि को व्यवस्था बिंदिया नरेडी, खुशबू काउंटिया, सुधा पटवारी करेंगी. यजमानों व अतिथियों के लिये दुपट्टा मंगवाने एवं ओढ़ाने की जिम्मेदारी अशोक गुप्ता एवं अमित संघी की होगी. प्रेस मीडिया को सूचना देने की जिम्मेदारी कमल किशोर अग्रवाल एवं आकाश शाह को दी गई है. इसी तरह प्रचार प्रसार व होर्डिंग्स की व्यवस्था गौरव अग्रवाल करेंगे.

भोजन एवं प्रसाद व्यवस्था का संयोजक सन्नी संघी, बबलू अग्रवाल, ऋषभ चेतानी को बनाया गया है. कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा का ध्यान अग्रवाल युवा मंच के रोहित अग्रवाल, नवनीत चौधरी, महेश भाउका, भायली महिला मंडल की अध्यक्ष कविता अग्रवाल, दादी परिवार साकची की टीम एवं नीतू अग्रवाल देखेगी।

बैठक में ये थे उपस्थित – झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, श्री अशोक गुप्ता, श्री बिमल गुप्ता, किशन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विमल रिंगसिया, बिल्लू जैन, दीपक पारीक, श्री बिनोद शर्मा, दीपक चेतानी बैठक का अध्य्क्षता संदीप मुरारका, संचालन सन्नी संघी, धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी