December 7, 2024 2:01 pm

सिंहभूम चैम्बर का वार्षिक वनभोज 24 दिसंबर को होटल वेब इंटरनेशनल में होगी

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का वार्षिक वनभोज रविवार, 24 दिसंबर, 2023 को एन.एच.33 स्थित होटल वेव इंटरनेशनल में आयोजित किया गया है। जिसमें चैम्बर सदस्य अपने परिवारजनों के साथ शामिल होंगे।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। 

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है।  वनभोज के दौरान उपस्थित चैम्बर सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिये विभिन्न खेल-कूद, प्रतियोगितायें, लक्की ड्रॉ इत्यादि का आयोजन होगा।  जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे चैम्बर द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम में अपने परिवारजनों के साथ शामिल होकर इसका आनंद उठायें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट