July 27, 2024 1:23 pm
Search
Close this search box.

टाटा स्टील यूआईएसएल ने वन महोत्सव मनाया

सोशल संवाद/डेस्क (रिपोर्ट- अलोक ) :पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) ने पेड़ लगाकर वन महोत्सव मनाया। वन महोत्सव 1-7 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया गया था और इस अवसर पर सीआरएम बारा, सिदगोड़ा सिटी फॉरेस्ट, कदमा बायोडायवर्सिटी पार्क, सिटी फॉरेस्ट कदमा, सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क, एग्रिको नेचर ट्रेल, और जुबली पार्क रोड एवेन्यू सहित जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों में 25 प्रजातियों के 7,000 से अधिक पेड़ लगाए गए थे। वृक्षारोपण अभियान टीएसयूआईएसएल की व्यापक पर्यावरणीय स्थिरता पहल का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और जैव विविधता की रक्षा करना है।

इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा के साथ कई पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में जेएसयू के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, टीएसयूआईएसएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा और टीएसयूआईएसएल की वरिष्ठ नेतृत्व टीम ने भी भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पेड़ भी लगाए।

गौरतलब है कि, वन महोत्सव जुलाई के महीने में भारत में मनाया जाने वाला एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है। इस महोत्सव की शुरुआत 1950 में तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री कुलपति डॉ. के.एम. मुंशी ने की थी। महोत्सव का उद्देश्य देश में हरित आवरण को बढ़ाना और पारिस्थितिकी तंत्र में पेड़ों और जंगलों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी