September 27, 2023 12:56 am
Advertisement

विकास का पोल खोलता बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के रेलवे साइडिंग मार्ग का जर्जर रोड

Advertisement

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के 15नंवर वार्ड क्षेत्र बड़बिल रेलवे साइडिंग मार्ग मे 10 घंटे के अंदर दो हाईवा ट्रक उलट गया।बीते रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे  कोयला लोडिंग हाइवा ट्रक  बड़बिल रेलवे साइडिंग मार्ग मे  पलटी होकर दुघर्टना ग्रस्त हो गया।  पुनः अगले दिन के प्रातःकाल 4.00 बजे के आसपास मे उक्त रेलवे साइडिंग मार्ग मे एक और कोयला लौड हाइवा पलटी मार दुघर्टना ग्रस्त हो गया।

दुघर्टना मे घायल हाइवा चालक को चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर बड़बिल पुलिस पहुंच कर दुघर्टना हाइवा को निकालने का कार्य किया। हाइवा के दुघर्टना ग्रस्त होने पर उस मार्ग से आवागमन ठंप हो गया। दुघर्टना के संबंध मे स्थानीय लोगो ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  रेलवै साइडिंग मार्ग मे बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से हाइवा पलटी है। बारिश मे किचर एवं सुखे दिनो मे धूल से क्षेत्र वासीयो को परेशानी हो रही है।

वर्तमान समय मे कीचर भरे रहने के कारण क्षेत्र के बच्चो को स्कूल जाने आने मे काफी कठनाई होती है। साइडिंग मार्ग का आलम यह है,कि घटना मे घायल चालको को चला चला कर ऐबुंलेश तक ले जाया गया। रेलवे माध्यम से लौह खनिज एवं कोयले आदि के ट्राँसपोटिक मे बड़बिल रेलवै विभाग को करोड़ों रुपए की कमाई होती है।इसके बावजूद रेलवै साइडिंग रोड़ जर्जर अवस्था मे है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें