September 27, 2023 1:21 am
Advertisement

शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनवर पर जानलेवा हमला निंदनीय है : सुधीर कुमार पप्पू

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क:  शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनवर शरीफ पर आज सुबह अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया यह निंदनीय है। उपायुक्त और एसएसपी से मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। शहर के जाने माने अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कही है। उन्होंने आगे कहा कि मानगो  थाना के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने जान मारने की नीयत से वरिष्ठ पत्रकार अनवर पर हमला किया इस कारण वे घायल हो गए।

अधिवक्ता ने कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देंगे और उनसे मांग करेंगे कि इस तरह की घटना को रोका जाए और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो। उन्हें मालूम है कि पत्रकार अनवर बहुत ही अच्छे इंसान है और हमेशा अनुशासन में रहते हैं। अपराधी टारगेट कर उन पर हमला किया जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें