September 25, 2023 4:30 pm
Advertisement

बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, खोला गया डैम का रेडियल गेट

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  स्वर्णरेखा बहूद्देशीय परियोजना के तहत निर्मित चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर एसएमपी डैम डिवीजन-2 के प्रशासन ने डैम के दो रेडियल गेटों को 30 एवं 20 सेंटीमीटर करके खोल दिया है. इससे कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है

गुरुवार सुबह चांडिल डैम के रेडियल गेट नंबर 6 को 20 सेंटीमीटर खोला गाया. वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर दर्ज किया गया है. बरसात के मौसम में अचानक जलस्तर बढ़ न जाए, इसके लिए चांडिल डैम का जलस्तर कम किया जा रहा है. इससे पूर्व रविवार को डैम का जलस्तर 180.65 मीटर दर्ज किए जाने के बाद गेट संख्या 11 को 30 सेंटीमीटर तक खोला गया था. फिलहाल चांडिल डैम के दो रेडियल गेट खुले हुए हैं. एसएमपी प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के लिए ऐहतियात के तौर पर एक रेडियल गेट को खोला गया है, ताकि बारिश के बीच अचानक जलस्तर बढ़ने पर डूब क्षेत्र के किसी भी गांव में पानी प्रवेश न कर सके.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें