July 27, 2024 12:45 pm
Search
Close this search box.

महिलाएं इन लक्षणों को भूलकर न करें इगनोर , वरना होगी बड़ी मुश्किलें

सोशल संवाद/डेस्क : अधिकतर महिलाएं घर और बाहर के कामों में इतना ज्यादा बिजी हो जाती हैं कि खुद का ख्याल रखने का उनके पास टाइम ही नहीं होता. कई बार इसी लापरवाही के चलते महिलाओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं शरीर में दिखने वाली किसी भी अलग चीज को इग्नोर ना करें. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर ध्यान ना देने से महिलाओं को आगे चलकर कई तरह की गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में विस्तार से-

यह भी पढ़े : हर रोज पिए नारियल पानी; दूर होती हैं ये बीमारियां

अचानक कमजोरी आना- शरीर में अचानक से कमजोरी आना स्ट्रोक की ओर इशारा कर सकता है. इसके अन्य संकेतों में शामिल हैं, अचानक कंफ्यूजन होना, जुबान का लड़खड़ाना, धुंधला दिखाई देना और चलने में दिक्कत होना.

सांस लेने में लगातार दिक्कत होना- जब हमारे दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता तो सांस लेने में दिक्कत की समस्या का सामना करना पड़ता है. बता दें कि, पुरुषों की तुलना में महिलाओं को साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है, जिसके दो मुख्य लक्षण होते हैं सांस लेने में दिक्कत और बहुत ज्यादा थकान. एनीमिया और लंग डिजीज के कारण भी महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

छाती में दर्द- अगर आपको छाती में दर्द, तेज हार्टबीट और बाजू, कंधे और जबड़े में दर्द के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह हार्ट कंडीशन की तरफ इशारा करता है.

देखने में दिक्कत-  उम्र बढ़ने के साथ-साथ आंखों की रोशनी कम होने लगती है. लेकिन अगर आपको अचानक से दोनों आंखों से  देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यह स्ट्रोक का एक संकेत हो सकता है. इसी तरह, माइग्रेन से पीड़ित लोगों को चमकती रोशनी या यहां तक ​​कि रंगीन आभा का अनुभव हो सकता है. ऐसे में यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका रेटिना फट गया है या अलग हो गया है. अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आप हमेशा के लिए अंधे भी हो सकते हैं.

वजन में अचानक बदलाव- बिना किसी कारण के वजन में अचानक से बदलाव आना किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है. कई बार थायरॉयड, डायबिटीज, साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर, लिवर डिजीज और कैंसर के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं, अगर अचानक से आपका वजन बढ़ने लगा है तो यह थायरॉयड लेवल का कम होना, डिप्रेशन या मेटाबॉलिज्म कम होने की तरफ इशारा करता है.

ब्रेस्ट में गांठ- महिलाओं के स्तनों में कुछ गांठ महसूस होना आम बात होती है. लेकिन अगर आपको चेस्ट की दीवार या स्किन पर कुछ गांठ या यहां की स्किन के साथ ही निप्पल के कलर में बदलाव नजर आ रहा है तो इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह ब्रेस्ट कैंसर की ओर इशारा करता है.

बहुत ज्यादा स्ट्रेस और एंग्जाइटी-  स्ट्रेस का सामना लगभग हर व्यक्ति को करना पड़ता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप इसे नजरअंदाज कर दें. अगर आपको लगता है कि आपके स्ट्रेस का लेवल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आपके लिए इसे संभालना मुश्किल हो चुका है और इससे आपके रोजाना के कामों में दिक्कत हो रही है तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

पीरियड्स में बदलाव- पीरियड्स में छोटे-मोटे बदलाव होना आम बात होती है लेकिन अगर आपको कुछ भी अजीब लगता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. पीरियड्स की मात्रा, समय, फ्लो में बदलाव आने पर आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. अगर आपको मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए भी डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी