July 27, 2024 9:54 am
Search
Close this search box.

खाली लौट रही 17 स्पेशल ट्रेने, दिल्ली-पुणे समेत इन शहरों के लिए तुरंत टिकट बुक करें

सोशल संवाद/डेस्क :  छठ पूजा के बाद बड़ी संख्या में लोग बिहार से अन्य राज्यों की ओर काम पर लौट रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होने से सीट नहीं मिल रही है। रेलवे ने इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वैसे तो अधिकतर स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें फुल हो गई हैं, लेकिन कुछ गाड़ियों में बर्थ अभी खाली हैं। रेलवे ने ऐसी 17 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। अगर आप पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा समेत अन्य शहरों से दिल्ली, पुणे, अंबाला समेत अन्य जगहों की ओर यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुक कर लें।

इन स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें-
1. ट्रेन 04017 बापूधाम मोतीहारी-नई दिल्ली स्पेशल के थर्ड एसी इकनॉमी क्लास में 435 सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं
2. ट्रेन नंबर 02249 पटना-नई दिल्ली स्पेशल में 28 नवंबर को सेकंड एसी में 131 सीटें खाली हैं, थर्ड एसी में भी 23 आरएसी है, इसी ट्रेन में 30 नवंबर को फर्स्ट एसी में एक, सेकंड एसी में 235 और थर्ड एसी में 311 सीटें अवेलेबल हैं
3. ट्रेन नंबर 02245 पटना-आनंद विहार स्पेशल के थर्ड एसी इकनॉमी क्लास में 29 नवंबर को 650, 30 को 1051 और 1 दिसंबर को 1110 सीटें खाली हैं
4. ट्रेन 02247 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 30 नवंबर को फर्स्ट एसी की 7 सीटें खाली हैं
5. ट्रेन 05559 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल में 4 दिसंबर को सेकंड एसी में 4 आरएसी है
6. ट्रेन नंबर 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार में 6 दिसंबर को सेकंड एसी में 91 और थर्ड एसी में 222 सीटें खाली हैं, इसी ट्रेन में 9 दिसंबर को सेकंड एसी में 47 सीटें उपलब्ध हैं, थर्ड एसी में भी 30 आरएसी है
7. ट्रेन 02365 राजगीर-आनंद विहार में 9 दिसंबर को स्लीपर कोच की 289 सीटें खाली हैं

अन्य शहरों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी है जगह-
8. ट्रेन 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल के स्लीपर क्लास में 28 नवंबर को 109, 29 को 212, 30 को 240 और 1 दिसंबर को 197 सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के थर्ड एसी क्लास में भी बुकिंग हो रही है।
9. ट्रेन 01422 दानापुर पुणे स्पेशल में 6 दिसंबर को स्लीपर क्लास की 414 सीटें खाली हैं
10. ट्रेन 01420 दानापुर पुणे स्पेशल में 7 दिसंबर को थर्ड एसी इकनॉमी क्लास में 543 सीटें खाली हैं
11. ट्रेन 05973 मधुबनी-न्यू तिनसुकिया जंक्शन स्पेशल के थर्ड एसी कोच में 29 नवंबर को 21 आरएसी और सेकंड एसी में 3 आरएसी चल रही है
12. ट्रेन 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल में 26 नवंबर को थर्ड एसी कोच में 3 सीटें खाली हैं, इसी ट्रेन में 10 दिसंबर को थर्ड एसी की 46 और थर्ड एसी इकनॉमी की 56 सीटें उपलब्ध हैं
13. ट्रेन नंबर 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल में 3 दिसंबर को स्लीपर कोच में 452 सीटें खाली हैं
14. ट्रेन 04525 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल में 30 नवंबर को थर्ड एसी की 79 और स्लीपर की 153 सीटें खाली हैं
15. ट्रेन 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल में 29 नवंबर को स्लीपर क्लास में 46 आरएसी है
16. ट्रेन 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल में 30 नवंबर को स्लीपर क्लास में 223 आरएसी है
17. ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल में 2 दिसंबर को फर्स्ट एसी की 2 और थर्ड एसी कोच में 106 सीटें खाली हैं

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी