September 23, 2023 12:51 pm
Advertisement

मछुवा समुदाय की समस्याओं से अवगत हुये समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : बंदगांव प्रखंड की मेरोमगुटू पंचायत के मेरोमगुटू गांव के मछुवा टोली के ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे हैं. मछुवा टोली में लगभग 80 परिवार निवास करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर मछुवा समुदाय के लोगों की बैठक मछुवा टोली में सोहन मछुआ की अध्यक्षता में हुई. जहां मुख्य रुप से पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई एवं मेरामगुटू पंचायत के मुखीया चिरपी बोदरा उपस्थित थी .

इस दौरान मछुवा समुदाय के लोगों ने डा. विजय सिंह गागराई से समस्याओं को अवगत कराते हुये कहा कि मछुवा समुदाय अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं. लेकिन मछुवा परिवारों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. मछुवा टोली में निवास करने वाले लोगों के पास रहने के आवास तक नहीं है.इसके कारण मजबूरीवश मछुवा समुदाय के लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर होते हैं.

इसके साथ ही टोली में भी सरकारी योजनाएं नहीं चलायी जा रही है. इस दौरान मछुवा टोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई को एक मांग पत्र भी सौंपा.इसे लेकर समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने कहा कि मामले को लेकर वे जल्द ही पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त से वार्ता करेंगे, ताकि टोली में रहने वाले मछुवा समुदाय के लोगों के समस्याओं को समाधान हो सकें और सरकारी लाभ मिल सकें.

Advertisement

सौंपे गये मांग पत्र में मछुवा परिवार के लोगों को आवास मुहैया कराने के साथ-साथ गांव के मंदिर प्रांगण एवं चौक में हाईमास्ट लगाने, श्मशानघाट की घेराबंदी करने इत्यादि की भी ग्रामीणों ने मांग की. इस मौके पर प्रकाश मछुवा, महावीर मछुवा, सोमा मछुवा, महेश मछुवा, दुर्योधन मछुवा, मदन मछुवा, अजय मछुवा समेेत अन्य महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें