सोशल संवाद/डेस्क : कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर 35 वां संबलपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम जलवा नाइट 2023 का आयोजन जमशेदपुर के भालूबासा के हरिजन विधालय मैदान में आगामी 27 नवंबर 2023 की संध्या 07.00 बजे से होने जा रहा है ।इस आयोजन के संदर्भ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ” जलवा नाइट ” के मुख्य संरक्षक बादल मुखी एवं प्रेस प्रवक्ता शम्भू मुखी डुंगरी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी लोगों के विशेष मांग पर कोरोना महामारी के दो वर्षों के बंद्दी के उपरांत इस वर्ष पुनः संबलपुरी सांस्कृतिक जलवा नाइट 2023 का धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस महोत्सव में जमशेदपुर के अलावा पश्चिम बंगाल , ओडिशा झारखंड के अन्य हिस्सों मुसाबनी , घाटशिला , चक्रधरपुर हजारीबाग , रांची के कलाकारों के द्वारा मनमोहक रंगारंग नृत्य संगीत और माडलिंग के कार्यक्रम प्रस्तुति सुनिश्चित है इस दौरान कई प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा सफल प्रतिभागियों को आयोजन समिति के द्वारा प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार ,पदक , ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अलावा सामाजिक उत्थान , शिक्षा , खेलकूद, नशा उन्मूलन, जनजागरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के जाने-माने समाजसेवी , राजनेता और कलाकारों के द्वारा दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने-माने उद्घोषक के के ओझा और शंभू मुखी डूंगरी के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में महिला , पुरुष , युवाओं के आने की प्रबल संभावना है। आज के प्रेस वार्ता को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संरक्षक बादल मुखी , राज मुखी , प्रसूनाथ मुखी, शंभू मुखी डूंगरी , चेतन चौसा मुखी , विजय सागर , विशाल मुखी , राजीव मुखी , सचिन मुखी , देवदास मुखी, शिवचरण मुखी, शिवा मुखी , संजीत डुंगरी, अमर मुखी, के डी मुखी, अविनाश सागर, संतोष , गंगा राम, राजीव और शांतनु कालिंदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।