सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर पुलिस ने मानगो के उलीडीह थानांतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 1 निवासी मनीष कुमार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिर्टल, फायर किया खोखा व चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
बताते चलें कि सोमवार, 7 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे के करीब विपुल सिंह व उसके दो भाई विक्रांत सिंह एवं रवि सिंह के साथ दो अन्य लड़के रामेश्वर यादव के पुत्र मनीष कुमार से मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान विपुल, विक्रांत एवं रवि ने हत्या की नीयत से मनीष पर तीन गोलियां दाग दीं, जिससे मनीष जख्मी हो गया.