सोशल संवाद/जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका नें चैम्बर भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सदस्यों को संबोधित करते हुए विजय आनंद मुनका नें कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।एक सजग नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम अपनें अधिकारों और कर्तव्यों में सामंजस्य स्थापित कर देश एवं राज्य के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दें।
उन्होनें कहा कि बदलते दौर में आप सभी के सहयोग से चैम्बर अपनीं भूमिका के निर्वाहन हेतु तैयार है।उन्होनें आह्वान किया कि आइए आज के दिन राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें।समारोह को पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, जी.आर गोलछा, निर्मल काबरा, उमेश कावंतिया,उपाध्यक्ष अनिल मोदी,राजीव अग्रवाल,पुनीत कावंतिया,अभिषेक अग्रवाल गोलडी नें भी संबोधित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव सुरेश शर्मा लिप्पु,अंशुल रिंगसिया,विनोद शर्मा,के अलावे जगदीश खंडेलवाल,बजरंग लाल अग्रवाल,उरोहित काबरा,अभिषेक काबरा,पवन नरेडी,अमित सरायवाला,नितेश धूत,सतीश सिंह, नरेश मोदी,प्रकाश मोदी,आनंद चौधरी,इंदरजीत सिंह बिंद्रा,पीयूष गोयल,उमेश ख़िरवाल, हर्ष बाकरेवाल,कौशिक मोदी,प्रीतम जैन,साहेब सिंह,भरत वसानी,मुकेश मित्तल एवं अन्य उपस्थित थे।