February 8, 2025 5:25 pm

जुगसलाई में होने जा रहा है रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन

होली मिलन समारोह

सोशल संवाद /डेस्क : जमशेदपुर के जुगसलाई में रंगारंग होली मिले समारोह का आयोजन 23 मार्च, शनिवार को संध्या 6.30 बजे से राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई में किया जाएगा. जिसमें चक्रधरपुर से विख्यात कलाकार धर्मेंद्र केजरीवाल एवं कोलकाता से नर्तकों की टीम आ रही है. जो राजस्थानी गीत संगीत के द्वारा होली के धमाल एवं रंगारंग का र्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

यह भी पढ़े: होली पर गुलाल क्यों लगाते हैं, जाने इसके पीछे का कारण

कार्यक्रम के उपरांत ठंडाई एवं भोजन की भी  व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिंगसिया को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है. समाज के सभी गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं.और साथ ही  जुगसलाई के प्रत्येक मारवाड़ी घर में आमंत्रण पत्र एवं ग़ुलाल वितरित किया गया है. मारवाड़ी अग्रवाल सम्मेलन, एवं युवा मंच की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया गया है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा, राणी सती सत्संग समिति एवं श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति सहयोगी की भूमिका निभा रही है. कमल किशोर अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, संदीप मुरारका, अनीस खीरवाल, मनोज गोयल, दिलीप कांवटिया, विमल अग्रवाल अगरबत्ती, चिंटू संजय रोहित काबरा, आशीष मित्तल इत्यादि सदस्य जुटे हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण