सोशल संवाद/डेस्क : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में एक प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधि मंडल आकर अध्यक्ष एवं महामंत्री से मुलाकात किया। उन्होंने एक लिखित पत्र भी अध्यक्ष महामंत्री को सौपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे सारे लोग टाटा मोटर्स में टीएमएसटी और अप्रेंटिस ट्रेनिंग कंप्लीट कर बेरोजगार बैठे हैं। टाटा मोटर्स में गाड़ियों की मांग भरपूर है ऐसे में हम लोगों को भी नियोजित करने का कोई उपाय किया जाए। उन सभी ने अनुरोध किया कि उनसे पहले जितने लोग भी ट्रेनिंग किए हैं उनके समय-समय पर नियोजन किया जाता रहा है। इसलिए हम सभी के लिए भी यूनियन प्रयास करें और प्रबंधन से बात कर हम लोगों को नियोजन करने के प्रयास किया जाए।
प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा आप सब की भावना को प्रबंधन तक पहुंचने का हम सब काम करेंगे। आप सभी युवा हैं प्रशिक्षित हैं इसका उपयोग कैसे बेहतर किया जाए इस पर प्रबंधन को विचार करने के लिए निश्चित तौर पर हम लोग दबाव बनाएंगे। वहीं महामंत्री ने कहा है कि आप सब हमारे कर्मचारी साथियों के बच्चे हैं आप सब की मनोदशा को हम समझ सकते हैं। हम अपने तरफ से पूरा प्रयास करेंगे कि आपकी बातों को प्रबंधन के समक्ष सही रूप से रखें और आपकी मांग के पक्ष में अपनी बात को रखने का प्रयास करेंगे ।