सोशल संवाद/जमशेदपुर: गोपाल में आयोजित स्वदेशी मेला के पांचवे दिन नूतन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कमलेश कुमार कमलेदु,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सोनू ठाकुर, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजिका राजपति देवी हिंदुत्व समिति के जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, पूर्व जिला संगठन मंत्री राहुल कुमार, कोल्हन विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिववीरेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वदेशी गीत के साथ हुई, तत्पश्चात वहां उपस्थित सभी नूतन मतदाताओं ने अपने-अपने विचार रखें, मुख्य अतिथि डॉक्टर कमलेश कुमार ने भी चुनाव में मतदाताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं दूरदर्शी सोंच वाले नेताओं को मत देने का आग्रह किया, वही कार्यक्रम के संयोजक सोनू ठाकुर ने मतदान को भारतीय संविधान में प्रदत सभी मौलिक अधिकारों में से सबसे प्रमुख माना हैं। मौके पर विशाल सिंह अभिषेक तिवारी, अमन ठाकुर, शाहिद मंच के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन सुजीत वर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया।
आज की सांस्कृतिक संध्या में गजल संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में उद्यमी एवं समाजसेवी प्रभाकर सिंह, गृहस्थी उद्योग के सी ई ओ अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह रविन्द्र नारायण सिंह, समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक राजेश सिंह ,स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त विचार विभाग प्रमुख जटाशंकर पांडेय जी रहे।
वोमेन्स कॉलेज के प्रोफेसर प्रकाश झा और करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर सनातन दिप जी एवं उनके टीम ने गजल संध्या में लोगो को बांध कर रखा। मंच संचालन मेले के सह संयोजक पंकज सिंह ने किया और अतिथियों को सम्मानीत मुरलीधर केडिया, मधुलिका मेहता, मंजू ठाकुर, मुकेश ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मिल कर किया।
