सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के फुटबॉल मैदान मे बीते शुक्रवार को एक नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन बोलानी सेल के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय के द्वारा कराया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम मे बोलानी सेल अधिकारी उत्कर्ष गौरव – डीजीएम इलेक्ट्रिक ,सी आर मंडल – जीएम प्रोजेक्ट, आर रामचंद्रन – जीएम मैकेनिकल, बी न सिंह – डीजीएम माइनिंग,संजीव कुमार – एजीएम सीएसआर,के अलावे बोलानी सेल की महिला समिति की अध्यक्षा एवं समिति की सदस्य उपस्थित रही।
बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के मध्य मे स्थित फुटबॉल मैदान मे प्रतिदिन महिला क्रिकेटरो द्वारा अभ्यास किया जाता है एवं साथ ही साथ बोलानी आसपास क्षेत्रो के अलावै सीमावर्ती झारखंड राज्य से भी खिलाडी आयोजित फुटबॉल, क्रिकेट आदि टुनामेंट मे खेलने आते है।इस फुटबॉल मैदान मे खिलाड़ियों के मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए बोलानी सेल के सीएसआर के तहत एक शौचालय का निर्माण किया गया।फुटबॉल मैदान मे शौचालय बनने से खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों नै बोलानी सेल प्रशासन को तहेदिल धन्यवाद दिया।