September 27, 2023 12:24 am
Advertisement

लोयला स्कूल के शिक्षक से ठगी करने वाला आरोपी आदित्यपुर से गिरफ्तार

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत लोयला स्कूल के शिक्षक जोसफ पास्कल से 9 लाख रुपयों की ठगी करने वाले कृष्णा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे रविवार को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया.  थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि जोसफ से कृष्णा की मुलाकात 2021 में तब हुई थी जब वह उनके घर जिओ का कनेक्शन लगाने गया था.

कुछ दिनों बाद ही कृष्णा ने जोसेफ को फोन कर अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर 35 हजार रुपये लिया. इसी तरह उसने दो सालों में कई बार जोसफ से 9 लाख रुपये लिया, जब जोसफ अपने रुपये वापस मांगने गए तब वह रुपये वापस करने की बात कहते हुए टालता गया. अंत में जोसफ ने थाने में भी शिकायत की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें