March 26, 2025 5:22 pm

देवघर पहुंचकर ‘अर्पण’ के जत्थे ने बाबा बैद्यनाथ धाम में किया जलार्पण

सोशल संवाद/जमशेदपुर : बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से मंदिर प्रांगण में दिनभर पूजा अर्चना की व्यापक चहल-पहल रही। इस मौके पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अर्पण’ के जत्थे ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था और श्रद्धा से लबरेज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम में लंबी कतार में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण किया। रविवार को अर्पण परिवार के सदस्य जमशेदपुर से चले थे सोमवार को देवघर पहुंचे। वहीं सभी सदस्यों ने बाबा बैद्यनाथ की आरती और स्तुति करके सभी के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर संस्था के जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, धीरज चौधरी, अमित पाठक, सूरज चौबे, सागर चौबे, सूरज साह, बिकास मजुमदार, रामा राव, शुरू पात्रों, अभिषेक पांडे, अजीत प्रसाद, प्रशांत सिन्हा, प्रवीण कुमार, विशाल, बादल शर्मा, प्रकाश, हेंमत मैत्री, संतोष मिश्रा, मंदीप सिंह, सरबजीत सिंह, रोहित मिश्रा एवं अन्य शामिल हुए।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने